जौनपुर में महामना एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पर हंगामा









जौनपुर में महामना एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने पर हंगामा


 





















दिल्ली तक जाने वाले मरुधर एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का रूट डायवर्ट होने से मंगलवार की देर शाम जौनपुर सिटी स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची।अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया।


मरुधर एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस 22427 अप वाराणसी से चलकर जौनपुर के सिटी स्टेशन होते हुए दिल्ली को जाती है. जबकि गोदिया एक्सप्रेस और पटना कोटा जौनपुर जंक्शन होकर गुजरती है। महामना 6.55 बजे चलकर पर रात्रि 7.48 बजे पहुंचती है। अचानक सूचना आयी कि शिवपुर स्टेशन पर किसी गड़बड़ी के चलते महामना का रुट डायवर्ट कर दिया गया है। रूट डायवर्ट की सूचना मिलने के बाद यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। सैकड़ों की संख्या में स्टेशन पर मौजूद लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होते ही सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह मौके पर फोर्स पहुंच गयी।


पुलिस ने बाहरी लोगों को स्टेशन पर जाने से रोक दिया। आरोप है कि ट्रेन का डायवर्ट किए जाने का कारण यात्रियों को नहीं बताया गया। इसके चलते यात्रा के लिए स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सिटी स्टेशन पर पहुंचे राम शकल यादव अपनी दो साल की बेटी जो हृदय रोग से पीड़ित है, उसे लेकर किसी तरह दिल्ली जाने के लिए निकले थे लेकिन अचानक उनकी ट्रेन पता चला कि डाइवर्ट हो गई है जिसके कारण इस ठंड में फिर से उन्हें घर वापस को कुद्दुपुर जाना पड़ा और उनका टिकट वाराणसी से होने के कारण कैंसिल नहीं हो पाया। इस संबंध में जौनपुर जंक्शन के प्रभारी अधीक्षक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वाराणसी होकर गोदिया एक्सप्रेस व पटना कोटा का रूट बदलकर प्रतापगढ़ होते कर दिया गया। नतीजा यात्रियों को दिक्कतें हुई।