बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ पूर्वांचल में मना गणतंत्र दिवस, तस्वीरों औऱ VIDEO में देखिये उल्लास
वाराणसी समेत पूर्वांचल के सभी जिलों में रविवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल कालेजों से लेकर यूनिवर्सिटी, सरकारी दफ्तरों, गैर सरकारी संस्थाओं के कार्यालयों, व्यापारिक और स्वयंसेवी संगठनों ने अपने अपने तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया। वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, डीरेका और पुलिस लाइन में बड़ा आयोजन हुआ। चंदौली में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और मऊ में सूबे के मंत्री दारा सिंह चौहान उपस्थित रहे। मिर्जापुर में ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने परेड की सलामी ली।
वाराणसी में सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूल कालेजों और यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे बड़ा आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में हुआ। यहां NCC के छात्रों ने सेना के युद्ध कौशल से लोगों को परिचित कराया। विभिन्न संकायों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कुलपति ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। वहीं, बीएचयू स्थित केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति का भी दर्शन कराया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर टीआर मनखण्ड ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबियां बताई। उधर, विभिन्न मुस्लिम इलाकों में रविवार को गणतंत्र दिवस की धूम दिखाई दी। कमच्छा स्थित अशफ़ाक नगर कॉलोनी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मार्च निकाला और झंडा फहराया। स्काउट गाइड ने परेड भी की।