साढ़े 13 हजार मरीजों ने कराया इलाज, ढाई हजार ने जांच

साढ़े 13 हजार मरीजों ने कराया इलाज, ढाई हजार ने जांच


भटहट में चल रहा संसदीय स्वास्थ्य मेला बुधवार को समाप्त हो गया। अंतिम दिन 8,197 लोगों ने इलाज कराया जबकि साढ़े बारह सौ लोगों ने पैथोलॉजी जांच करायी। दो दिन तक चले मेले में साढ़े 13 हजार मरीजों का इलाज हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद रविकिशन मौजूद रहे।


भटहट के पटेल इंटर कॉलेज मैदान में संसदीय स्वास्थ्य मेला मंगलवार को शुरू हुआ था। बुधवार को अंतिम दिन 68 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड दिए गए। 13 लोगों को दिव्यांग कार्ड दिए गए। यहां 8,197 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इनमें से 1,257 मरीजों की पैथोलॉजी जांच की गयी। जबकि मेले के समापन के अवसर पर साढ़े छह हजार सेनेटरी पैड वितरण किया गया।


स्वास्थ्य मेले में अंतिम दिन सदर सांसद रविकिशन पहुंचे। वह मेले में भीड़ देख काफी गदगद दिखे। उन्होंने समापन समारोह में कहा कि सिर्फ दो दिन में 13 हजार से अधिक लोगों को इसका फायदा मिला। ऐसे मेले को तीन दिन संचालित होना चाहिए। सांसद ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करने, सुबह टहलने की सलाह दी। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का प्रयास है। अपील की कि स्वास्थ्य मेले में आया कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं जाएं। सबके हाथ में एक दवा की पुड़िया अवश्य हो ताकि अगर किसी को भविष्य में भी सिरदर्द या बुखार हो तो इलाज के लिए किसी अप्रशिक्षित चिकित्सक के पास न जाना पड़े।


आठ परिजनों को दी सहायता राशि


सांसद रविकिशन ने इंसेफेलाइटिस से मरने वाले आठ बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार का प्रतीकात्मक चेक दिया। इसके साथ ही मेला आयोजन में सहयोग करने वाले मेला प्रभारी एसीएमओ डॉ. नीरज कुमार पांडेय, डॉ. नंद कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. अश्वनी चौरसिया व उनकी पूरी टीम को मंच पर सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह, विधायक महेंद्रपाल सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. गणेश यादव, एडिशनल सीएमओ डॉ. एसके पांडेय, डॉ. एसएन त्रिपाठी, डॉ. एके प्रसाद, डॉ. अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, मंडल अध्यक्ष जीतन सिंह, हियुवा ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पति त्रिपाठी, सुधीर सिंह, संजय सिंह, रमाकांत उर्फ रामा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कमलेश्वर सिंह, सुनील मोदनवाल, आनंद शाही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्वेता पांडेय ने किया।


मेले में आशाएं करने लगीं हंगामा


स्वास्थ्य मेले के समापन के समय क्षेत्र की आशाएं नाराज होकर हंगामा करने लगी। उनका आरोप था कि वे एक तरफ क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम भी सम्पन्न करा रही हैं तो दूसरी तरफ मेले में भी पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रही हैं। इसके बाद भी उनके लिए इस मेले में एक गिलास पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया।


सदर सांसद के साथ सेल्फी के लिए होड़


सदर सांसद रविकिशन पहली बार भटहट पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी के लिए लोग दौड़ पड़े। सांसद स्वयं भी मंच पर पहुंचे और भीड़ के साथ सेल्फी लेते हुए लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद मंच पर उपस्थित कई डॉक्टरों ने सांसद के साथ सेल्फी ली। इसके बाद जब वह लौटने लगे तो भीड़ में धक्का मुक्की करते हुए लोग सेल्फी लेते रहे।