UP : जौनपुर स्थित बीएसएनएल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला

UP : जौनपुर स्थित बीएसएनएल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला









त्तर प्रदेश के जौनपुर नगर कोतवाली के ईशापुर में बीएसएनएल के गोदाम में रविवार की रात भीषण आग लग गई। इसमें लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। रात करीब दो बजे लगी आग पर फायर ब्रिगेड सुबह तक काबू करने में जुटा रहा। सूचना पर पुलिस फोर्स के अलावा बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इलाके के लोगों की भारी भीड़ रात से ही जुटी रही।शार्टसर्किट को कारण माना जा रहा है।


आसपास के लोगों के अनुसार देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।  कुछ समय बाद पहुँची फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। छह से सात घंटे तक एक के बाद एक दस से ज्यादा टैंकर पानी के छिड़काव के बाद भी आग भभकती रही। जेसीबी से बाउंड्रीवाल को तोड़कर जगह बनाया गया। इससे बंडल के बंडल कुछ तार को बचा लिया गया।  आग ने अंदर रखे तार को पूरी तरह आगोश में ले रखा था।


मौके पर सीओ, एडीएम, कोतवाल, चौकी प्रभारी मोहम्मद सैफ, चौकी प्रभारी भंडारी व भारी संख्या में पुलिस फोर्स डटी रही। आग के कारण आसपास रहने वालों की नींद गायब रही। किसी अनहोनी के डर से बड़े के अलावा छोटे बच्चे भी रात भर जागते रहे। लोग भी अपने अपने घरों में लगे सबमर्सिबल को जनरेटर चलवाकर पानी की व्यवस्था में जुटे रहे।