वाराणसी में 26 जनवरी: BHU में NCC के छात्रों ने दिखाया युद्ध कौशल, डीरेका में रंगारंग प्रस्तुति

वाराणसी में 26 जनवरी: BHU में NCC के छात्रों ने दिखाया युद्ध कौशल, डीरेका में रंगारंग प्रस्तुति


वाराणसी में सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूल कालेजों और यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सबसे बड़ा आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में हुआ। यहां NCC के छात्रों ने सेना के युद्ध कौशल से लोगों को परिचित कराया। विभिन्न संकायों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कुलपति ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। इसके अलावा डीरेका और पुलिस लाइन में बड़ा आयोजन हुआ। कई मुस्लिम इलाकों में गणतंत्र दिवस की धूम दिखाई दी।


वाराणसी डीजल रेल इंजन कारखाना स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं विविध रंगारंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर एसके कश्‍यप द्वारा ध्वजारोहण के साथ परेड द्वारा सलामी एवं राष्ट्रीय धुन की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा दल, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेन्स ब्रिगेड, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, इण्टर कॉलेज स्काउट्स एवं गाइड्स तथा कब-बुलबुल की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया।


रंग बिरंगी झण्डियों एवं फूल-पत्तियों से सुसज्जित स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में डीरेका परिसर स्थित संगीत महाविद्यालय एवं अन्य विद्यालयों की छात्र-छात्राओं तथा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा रंग-बिरंगे आकर्षक परिधानों में देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य, समूह नृत्‍य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह के अंत में धन्‍यवाद ज्ञापन जन सम्‍पर्क अधिकारी एवं कार्यक्रम का सुरूचिपूर्ण संचालन वरिष्‍ठ अनुवादक ने किया ।
समारोह का समापन प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर, समस्‍त विभागाध्यक्षों एवं डीरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं द्वारा केन्द्रीय चिकित्सालय में अंतरंग मरीजों को उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं सहित उपहार वितरण के साथ हुआ ।